रहिये अब ऐसी जगह चलकर जहाँ कोई न हो
हमसुख़न कोई न हो और हमज़बाँ कोई न हो,
बेदर-ओ-दीवार सा इक घर बनाया चाहिये
कोई हमसाया न हो और पासबाँ कोई न हो,
पड़िये गर बीमार तो कोई न हो तीमारदार
और अगर मर जाईये तो नौहाख़्वाँ कोई न हो,
-मिर्ज़ा ग़ालिब
*(हमसुख़न = हमदर्द, हमज़बाँ = अपनी भाषा जानने वाला, हमसाया = साथी,
पासबाँ = हिफाज़त करने वाला, तीमारदार = बीमार की सेवा करने वाला,
नौहाख़्वाँ = मौत पर रोने वाला)
हमसुख़न कोई न हो और हमज़बाँ कोई न हो,
बेदर-ओ-दीवार सा इक घर बनाया चाहिये
कोई हमसाया न हो और पासबाँ कोई न हो,
पड़िये गर बीमार तो कोई न हो तीमारदार
और अगर मर जाईये तो नौहाख़्वाँ कोई न हो,
-मिर्ज़ा ग़ालिब
*(हमसुख़न = हमदर्द, हमज़बाँ = अपनी भाषा जानने वाला, हमसाया = साथी,
पासबाँ = हिफाज़त करने वाला, तीमारदार = बीमार की सेवा करने वाला,
नौहाख़्वाँ = मौत पर रोने वाला)
No comments:
Post a Comment